Happy Raksha Bandhan 2022 Wishes, Message, Status

Also, Read:- Raksha Bandhan 2021 Status Video
https://web.whatsapp.com
Happy Raksha Bandhan 2022:- भाई और बहन के पवित्र रिश्ते और उनके प्रेम की डोर का दिन है रक्षाबंधन। राखी के इस नाजुक से धागे से भाई-बहन के दिल जुड़े होते हैं। हर साल सावन माह की पूर्णिमा पर पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू धर्म में ही नहीं बल्कि अन्य धर्मों में भी इस त्योहार का काफी महत्व है। इस बार रक्षाबंधन का यही पवित्र त्योहार 3 अगस्त रविवार को है। इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग बन रहा है। रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग 29 साल बाद आया है। साथ ही इस साल भद्रा और ग्रहण का साया भी रक्षाबंधन पर नहीं पड़ रहा है।
However, on this most important day of the year, many siblings are unable to meet each other because public transport is banned due to Corona period and every brother will not be able to reach his sister and every sister will reach his brother. However, they have a chance to connect with each other through video calls. On this special occasion, we have also brought for you Raksha Bandhan Wishes, Message, Shayari, WhatsApp Status, with the help of which you can wish not only your brother or sister but also your relatives in a unique way on this special day.
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी।
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी।
Happy Raksha Bandhan

Happy Raksha Bandhan

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार।
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan

चन्दन की डोरी फूलों का हार,
आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार,
जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…
Raksha Bandhan Mubarak ho Didi!
हल्दी है तो, चन्दन है। राखी तो, रिश्तों का बंधन है। राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है। शुभ रक्षाबंधन !!
राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा,
ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार
और असीम लाड-दुलार
राखी पर दूं यही अहीश
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार!
Raksha Bandhan ke tyohaar ki dher saari badhayi!
रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा, बहन बांधे राखी, भाई करे वादा। बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा, इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा।।हैप्पी रक्षा बंधन
Happy Raksha Bandhan Wishes for Sister

जैसे माँ को हर बात अपने बेटे की पता होती हैं, जो वह बताता नहीं.
वैसे ही एक बहन को भी अपनी भाई की हर बात पता होती हैं, जो उसे बताता नहीं ..
भईया मेरे राखी के बन्धन को निभाना
भईया मेरे छोटी बहन को न भूलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भईया मेरे…हैप्पी रक्षा बंधनहैप्पी रक्षा बंधनहैप्पी रक्षा बंधन
“याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार ।”
“आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।”
!!Happy Raksha Bandhan!
Rakshabandhan Wishes for Brother

हे भगवान, मेरी प्रार्थनाओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
Happy Raksha Bandhan
————————-
रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइए,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइए।
Happy Raksha Bandhan
———————–
भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
———————–
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं,
बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं।
लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
Rakhi Whatsapp Status Wishes in Hindi

साथ पले और साथ पढ़े हैं,
ख़ूब मिला बचपन में प्यार,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार !!
*HAPPY RAKSHA BANDHAN**
खुश किस्मत होती है वो बहन..
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है..
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना..
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !!
हमारे बीच की दूरी से कोई फर्क नहीं पड़ता,
मेरी राखी हमेशा भाई के जीवन में खुशिया भरने के लिए समय पे पहुच जाएगीं !!
Happy Raksha Bandhan Bhai…
Rakhi is the Symbol of Love Between
Brother And Sister,
Its Such A Great Feeling,
I Always Do Wish
My Sister On This Special Event,
And Also Present A Cool Gift As Her Surprise,
Happy Raksha Bandhan.
Raksha Bandhan Quotes in Hindi

Yu Toh hai hum Brahmachari
Per ladki Dekhi to Aankh mari
Pati to Hamari varna……
Rakhi ki hai taiyaari
बहना ने भाई की कलाई से.. प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से… संसार बांधा है,
रेशम की डोरी से.. खुशियों के भण्डार बाँधा है…
Happy Raksha Bandhan 2018
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना !!
झुला बाहों का आज भी दो न मुझे,
झुला बाहों का आज भी दो न मुझे,
भैया गौद में उठाओ न आज मुझे,
कद से हूँ बड़ी मान से छोटी मैं..
आज भी मान लो न जिद मेरी.. रक्षाबंधन की बधाई
बहन का प्यार की दुआ से कम नही होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पर जाते हे,
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नही होता !!